Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा -यहां के राजपुरा क्षेत्र में कुमाउँनी और हिंदी मिश्रित भाषाओं में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला तालीम में राम बनवास और सुमंत का संवाद ,परशुराम लक्ष्मण संवाद, अंगद रावण संवाद, आदि कुमाउँनी में और लक्ष्मण मेघनाथ संवाद (राधेश्याम रामायण) से किया गया , राजपुरा मुहल्ले में होने वाली रामलीला में हमारी संस्कृति कुमाउँनी भाषा की झलक अधिक देखने को मिलती है , राजपुरा में अधिकतर संवाद जो कि अन्य रामलीलाओं में हिंदी में होते है यहां पर कुमाउँनी भाषा मे किये जाते, जो कि यहां का मुख्य आर्कषण है कोषाध्यक्ष श्री बेरी प्रसाद, रमेश लाल,मिडिया प्रभारी पीयूष ,सतीश कुमार, अरूण कुमार, राज,धर्मवीर आर्य, विकास कुमार, आदि लोगों सम्मलित थे, रामलीला राजपुर कमेटी आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करती