जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोडा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा 14नवंबर आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह विष्ट, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला ने कहा है कि अल्मोड़ा दुग्ध की प्रवंध कमेटी की स्थिति को शीघ्र स्पष्ट करे सरकार,बिगत 6 माह से दुग्ध संघ की प्रवंध कमेटी और सरकार में जो शह और मात का खेल चल रहा है उससे दुग्ध उत्पादक खासे परेशान हैं और दुग्ध संघ के भविष्य को लेकर चिंतित भी। राजनीति का अखाड़ा बन चुकी दुग्ध संघ अल्मोड़ा की प्रवंध कमेटी बिगत 6माह में कई बार भंग हो चुकी है और कई बार पुनर्जीवित, दुग्ध उत्पादकों को इस बात पर बहुत हैरानी हुई है कि चुनाव घोषित होने के बाद भी प्रवंध कमेटी फिर बहाल हो गयी । विज्ञप्ति में सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा है कि यदि प्रवंध कमेटी वैध है तो उसे भंग क्यों किया जा रहा है यदि अवैध है तो वह फिर फिर पुनर्जीवित क्यों हो रही है ।