जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों के निष्पक्ष,भयमुक्त और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज दिनांक 11/04/2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व पीएसी पुलिस बल द्वारा नगर क्षेत्र के नरसिंहबाड़ी, नियाजगंज, धारानौला, गोपालधारा, 52 सीड़ी, एलआर शाह रोड, शिखर तिराहा, माल रोड, केम यू स्टेशन, चौहान पाटा, पलटन बाजार होकर कोतवाली अल्मोड़ा तक फ्लैग मार्च किया गया।

इन बातों का ध्यान रखने की दी हिदायत
फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनमानस को आगामी लोकसभा निर्वाचन में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित/आश्वस्त कर सुरक्षा का भाव पैदा करना था। वहीं उपद्रवी व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने /शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
मतदान के लिए किया प्रेरित
फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया।