Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

आज दिनांक 10 मार्च 2024 को (मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा) में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक  मनोज तिवारी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष  राधा बिष्ट एवं अतिथि के रूप में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष कुंदन कुमार बिष्ट, राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति पतंजलि हरिद्वार उत्तराखंड  के जसोद सिंह बिष्ट, जिला प्रभारी पतंजलि भारत स्वाभिमान के  रूप सिंह बिष्ट, विकास समिति ढूंगा धारा अल्मोड़ा के अध्यक्ष  दीवान सिंह बिष्ट,( वरिष्ठ अधिवक्ता)  प्रदीप गुरुरानी प्रबंधक कृष्णा विद्यापीठ, पत्रकार दिनेश भट्ट सहित कई गणमान्य नागरिक, अथिति के रूप में शामिल रहे। विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ( एनुअल फंक्शन)में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के  प्रतिभावान छात्र-छात्राओं द्वारा विविधता के साथ और अनेकता में एकता के रूप में ( मनमोहन) एक से  बढ़कर एक  कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


जिसमें कुमाऊनी परिधानों में अपनी रीति रिवाज  और अपनी संस्कृति को दर्शाया गया। माता-पिता के आदर्शों पर चलने के लिए डिबेट और बेहतर  नाट्य रूपांतरण प्रस्तुति (कार्यक्रम) के माध्यम से सकारात्मक संदेश देने का सुंदर प्रस्तुतीकरण और मंचन किया गया। बच्चों के द्वारा भाषण और डांडिया नृत्य, देशभक्ति नाटक नृत्य, संगीत के सुंदर कार्यक्रम के साथ-साथ योग पर आधारित प्रस्तुति, ताइक्वांडो पर आधारित कार्यक्रम, स्वास्थ्य संबंधित, शिक्षा प्रदूषण ,नशा मुक्ति, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, व जल जमीन जंगल पर्यावरण से संबंधित मनमोहक प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या   मंजू बिष्ट ने स्वागत संबोधन  में  मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं सभी अतिथि गणों का सम्मान और स्वागत  बेज अलंकरण किया । मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ सम्मान स्वरूप भेंट किया। और सभी मेहमानों का स्वागत संबोधन एवम आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें अवनि बिष्ट कक्षा सात की छात्रा, प्रज्ञा कठायत कक्षा आठ की छात्रा लक्षिता जोशी कक्षा आठ की छात्रा वर्षा मेहता कक्षा आठ की छात्रा प्रतीक बिष्ट कक्षा पांच के छात्र और अनु कुमारी  कक्षा सात की छात्रा के साथ मिलकर मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कुमारी दीक्षा कांडपाल एवं मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक अन्नत बिष्ट द्वारा संयुक्त संयुक्त रूप से सुंदर संबोधन और संचालन कार्यक्रम का किया गया। इस दौरान मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ( मंजू बिष्ट ) ने मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और चौमुखी विकास को लेकर छात्र-छात्राओं में  मुखर होकर उनका विकास कैसे और अच्छा किया जा सकता है इस विषय पर अपने विचार रखते हुए अपने विद्यालय की कुशल रणनीति पर अपने विद्यालय विचार और बेहतर समाधान, मार्गदर्शन कैसे हो एक सफल और बेहतर प्रयास प्रस्तुत किया है साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के माता-पिता और अभिभावकगण का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद भी व्यक्त किया ।और साथ ही आग्रह किया कि आज के प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां भरे माहौल पर हमें अपने बच्चों को और अधिक ध्यान देकर जागरुक होकर उनके भविष्य को लेकर समझदारी से निर्णय लेने और सकारात्मक सोच के साथ पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने को कहा ।अंत में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रबंधक ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया मुख्य अतिथि महोदय  मनोज तिवारी जी विधायक अल्मोड़ा ने अपने संबोधन में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं की सुंदर प्रस्तुतियां और मानस पब्लिक स्कूल के कुशल प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत और सकारात्मक पहल के लिए प्रशंसा कर अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत जरूरी है कि हम अपने छात्र-छात्राओं को अपने नौनिहालों को चौमुखी विकास के साथ-साथ जागरुक होकर उनके साथ मित्रता के व्यवहार के साथ-साथ उनकी रुचि का ध्यान रखते हुए दूर दृष्टि और व्यवस्थित और संयोजित तरीके से निर्णय लेने की जरूरत है और मानस पब्लिक स्कूल के इस व्यवहार कुशल और बेहतर प्रयास के परिणाम के देखते हुए कहा जा सकता है कि मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा  शिक्षा के क्षेत्र में  चौमुखी विकास के साथ बेहतर कार्य कर रहा है पिछले परिणाम को देखते हुए यह बात परिलक्षित और प्रमाणित होती जा रही है की मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा एक सुंदर,  ठोस ,मजबूत और बेहतर शिक्षा, चौमुखी विकास की रणनीति के तहत प्रदान कर रहा है।
विधायक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को विद्यालय की तरफ से प्रदान किए गए आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए इस दौरान  राधा बिष्ट महिला  कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की भूरि भूरि प्रशंसा कर छात्र-छात्राओं के प्रस्तुतियों को खूब पसंद किया  और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के सार्थक प्रयास की सराहना की। अन्य वक्ताओं  विशिष्ट अतिथि एवं अतिथि गण ने अपने संबोधन में कहा  अच्छी आदतों, अपनी सस्कृति के साथ साथ,संस्कारवान  अच्छे चरित्र  निर्माण, व्यवहार कुशल, आत्मविश्वास भरे छात्र-छात्राओं का निर्माण एवं मार्गदर्शन, मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के द्वारा जहां सुंदर और अच्छी शिक्षा के साथ चौमुखी विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है यह स्वागत योग्य है। वही कुशल प्रबंधन और हर क्षेत्र में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं का  प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। यह सुंदर परिणाम सराहनीय और स्वागत योग्य है।