जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
दिनांक 15.12.2024 को फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि दौलाघट रोड ग्राम तकौली में घर में आग लगी हुई हैं।
जिस सूचना पर अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग आनंद बल्लभ पंत के मकान तकौली में लगी हुई थी जिसे फायर सर्विस यूनिट ने 04 होज पाइप फैलाकर पंपिंग करते हुए कड़ी मशक्कत से आग को बुझाया गया।
फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा–
1- लीडिंग फायरमैन किशन सिंह
2- फायर सर्विस चालक उमेश सिंह
3- फायरमैन महमूद अली, धीरेन्द्र सिंह
4- महिला फायरमैन मेनिका, नीरू, बबीता, चांदनी