Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


आज दिनांक 11/09/2023 को संघर्ष समिति द्वारा कर्बला तिराहे पर जनसभा का आयोजन किया गया,जिसमे सभी वक्ताओं ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है, कि वो न केवल उच्च न्यायालय में पूरी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेंगे,बल्कि भी सरकार को तथाकथित अतिक्रमण के खिलाफ अध्यदेश लाने के लिए बाध्य करेंगे ,उन्होंने कहा कि आज से जनता सड़क में उतर गई है।
सड़क में उतरने के क्रम में आज सैकड़ो लोगो के साथ कर्बला में जनसभा कर दुगालखौला तक पदयात्रा की गई।
आज की जनसभा व पदयात्रा में अध्यक्ष गिरीश खोलिया,संरक्षक विनय किरौला, मनोज सनवाल, आनंद सतवाल,रूप सिंह बिष्ट,जसोद बिष्ट,मनीष पांडेय,अजित पवार, मोहन बिष्ट,योगेश तिवारी,दीपक डालाकोटी,डा जे सी दुर्गापाल,शशि शेखर जोशी,आशुतोष जोशी,उदित कोठारी, कुमुद जोशी,ममता बिष्ट,आशा थापा, हनी गुरंग,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,हेमा सिजवाली, कवींद्र पांडेय,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।