Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दिनांक 18 8 2024 को नंदा देवी मेला 2024 के परिपेक्ष में नंदा देवी गीता भवन एंव नन्दा देवी प्रांगण में कुमाऊनी एवं हिंदी गायन प्रतियोगिता एवं नित्य प्रतियोगिता का ऑडिशन संपन्न हुआ


जिसमें जूनियर और सीनियर नित्य प्रतियोगिता में 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया नित्य प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में 10-10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायकों क द्वारा किया जायेगा, बालक वर्ग में पांच प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा , ‌ गायन प्रतियोगिता कुमाऊनी, हिंदी जूनियर सीनियर वर्ग में 5-5 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा कल चयनित प्रतिभागियों के निर्णय को सार्वजनिक किया जाएगा 25.8.24 से चयनित गायन प्रतिभागियों का गीता भवन नंदा देवी में वाद्य यंत्रों के साथ उनको गायन की तैयारी कराई जाएगी।

गायन में राजन नायल एवं दीपक रावत एंव नृत्य मे वरिष्ठ रंग गर्मी राजेंद्र तिवारी जी एवं गीता मेहरा जी ने अपनी निर्णयका की भूमिका निभाई , इस अवसर पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक इंद्र आर्य ने बतौर अतिथि आकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम का संचालन अर्जुन बिष्ट,मानसी जोशी, नेहा रावत द्वारा किया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ,समिति के सचिव मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष ताराचंद जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, व्यवस्थापक अनुप शाह, मेला संयोजक अर्जुन बिष्ट, सांस्कृतिक संयोजक पारितोष जोशी,अमित शाह मोनू ,रवि गोयल ,कुलदीप मेर, गोविंद मेहरा हरीश कनवाल, मनोज भंडारी संतोष मिश्रा, मेला 2022 और मेरा 2023 के गायन प्रतियोगिता के विजेता रोशन बनोला, साहिल कुमार, सौम्या शाह, मंदिर पुजारी तारा दत्त जोशी प्रमोद पाठक नमन बिष्ट पंकज परगांई, गोलू भट्ट, आयुष वर्मा, शेखर मिश्रा, पंकज कुमार मिंटू एवं सभी प्रतिभागियों के अभिभावक उपस्थित रहे
नंदा देवी मंदिर समिति होने वाले सभी चयनित प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करती है