जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
दिनांक 17 सितंबर 2025 को कमल कुमार बिष्ट (पांचवीं डिग्री ब्लैक) एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक , और मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की( प्रधानाचार्या ) मंजू बिष्ट की पुत्री अवनि बिष्ट ने अपना जनम दिवस प्रातः काल माता पिता और गुरू जनों का आशीर्वाद स्नेह लेकर विधिवत् पूजा अर्चना करने के साथ साथ पौध रोपण किया और सफाई अभियान में हिस्सा लेकर अपने जन्म दिवस पर सबका आभार व्यक्त किया और ईश्वर से सबके लिए मंगलकामनाएं की ज्ञातव्य हैं कि ये एक सकारात्मक सोच भाव है और आदर्श प्रस्तुत करने का प्रयास भी साथ ही साथ सुंदर संदेश देने की नन्ही सी कोशिश भी है विगत वर्षों से यह लगातार अपने स्तर से अपने पिछले जन्म दिवसों में पूरे मनोभाव से यह लगातार प्रयास रहा है और संकल्प लिया आगे भी जारी रहेगा हम अपने इस प्रकार अपने जन्म दिवस को और बेहतर तरीके से यादगार बना सकते है और आदर्श प्रस्तुत कर सकते हैं परिवार के सभी सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया जिसमें ( पौध रोपण और सफाई अभियान) में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र/ छात्राओं,ताइक्वांडो खिलाड़ी भी प्रतीक बिष्ट कनक नेगी, सार्थक जोशी, मयंक गैड़ा, मयंक पिलख्वल, ललित मोहन गैड़ा, अंशिका बिष्ट, रिद्धियांशी बिष्ट, कमल कुमार बिष्ट ,अवनि बिष्ट, खुशी नेगी, वेदांश भंडारी, मंजू बिष्ट, गार्गी मेहता, शामिल हुए ।
