दिनेश भट्ट जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा। धारानौला जिला पंचायत प्रांगण में इंडियन गैस सुरक्षा को लेकर आपातकालीन स्थिति में महिलाओं और बुजुर्गो को इस गैस से कैसे सुरक्षित रहा जाता है।और कोई बड़ी हादसे से बचा जा सकता है। और इसके क्या क्या कारक है और किस तरह से इसको आम जन तक पहुंचाया जा सकता है इस पर परिचर्चा भी की गयी।इस जागरूकता को लेकर समाज को एक सन्देश दिया गया जिसमें निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला, निवर्तमान प्रधान ग्राम सैनार अर्जुन सिंह, इंडिया आयल रोहित गुप्ता,भगवती चौधरी,कमला पाटनी,गदुली देवी बनौला, गीता बनौला,बीना बनौला,कमला बनौला,हरूरी बनौला, गोपाल पांडे आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
