जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को हुआ था। जिससे 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज हुई मतगणना में काँटे की टक्कर के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 2405 वोटो से काँग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार हराया, जिसमे पार्वती दास को 33247


और बसन्त कुमार को 29382 वोट मिले, तीसरे नंबर पर नोटा रहा बागेश्वर की जनता ने नोटा को 1257 वोट मिले। 14 राउण्ड की मतगणना हुई जिसमें शुरुवाती दौर में बसन्त कुमार ने बढ़त बनाई, 4 राउण्ड के बाद भाजपा प्रत्याशी ने लगातार बढ़त बनाये रखी और अंत मे 2405 वोट से बागेश्वर उपचुनाव में जीत दर्ज की के भगवती प्रसाद, उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवती लोहनी इस चुनाव में लगभग बीजेपी की जीत त

इससे पूर्व भाजपा और कांग्रेस के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने लगातार प्रचार के दौरान अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में बागेश्वर में डेरा डाला हुआ था।