Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समाज को  अपराध मुक्त बनाने के निर्देशों के अनुपालन में सुशील कुमार प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त   रिजवान पुत्र शाहिद निवासी निषाद स्कूल के पास इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष  को  अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 13480 रू0 मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है।


उक्त में थाना बनभूलपुरा में FIR No-223/2025 धारा 13 जी0 एक्ट पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम –

1-उप निरीक्षक जगवीर सिंह
2-कानि0 अतीक अहमद
3-कानि0 हरीश रावत
4-कानि0 मौ0 अतहर

You missed