Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

   एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रहलाद नारायण मीणा,  समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में मुकदमे से सम्बन्धित नामजद व वाछित अभियक्तगणों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे।


    
उक्त आदेश के क्रम में जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन तथा श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल पुलिस उपाधीक्षक भवाली के पर्यवेक्षण में श्री संजीत कुमार राठौड़ थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना भीमताल पर पंजीकृत मु०अ०सं० 20/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम कमल भट्ट में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट में नामजद अभियुक्त पंकज दुम्का पुत्र हीराबल्लभ दुम्का निवासी खैरोलापन्त भीमताल उम्र-25 वर्ष को सलड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त –

1- पंकज दुम्का पुत्र हीराबल्लभ दुम्का निवासी खेरोलापन्त भीमताल उम्र-25 वर्ष


बरामदगी टीम

1. उ0नि0 गुरविन्दर कौर
2- कानि. नरेश परिहार
3- कानि० चालक शेर सिंह