जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
देहरादून– पंचायत चुनाव में चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड ने चुनाव चिन्ह आवंटित को लेकर सोमवार 14 जुलाई 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।

जिसके बाद अब स्थिति को साफ करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड एक आदेश जारी लिया। आदेश में कहा गया है कि अब प्रत्याशियों को सोमवार दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक उनका चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। प्रत्याशी 2:00 बजे के बाद अपना चुनाव चिन्ह ले सकते हैं और बाकी बचे हुए मंगलवार को अपना चुनाव चिन्ह ले सकते हैं।