Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा यहां जारी बयान में पूर्व अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा ने कहा कि आज इस देश का सच्चाई से वास्ता हो गया दोस्तों कि कैसे  चुनावी बॉन्ड घोटाला को दबाने को प्लान किया गया है


कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जी को गिरफ्तार कर के उससे कैसे जनता का ध्यान हटाया जाए ये सरकार देश नहीं चला रही है

ये एक कंपनी चलाने जैसा काम कर रही है मैनेजिंग डायरेक्टर मोदी है सभी एम्पलाइज को वही करना पड़ता है जो ऊपर से प्लान आता है ये काला दिन है क्या समय रखा है

जहा आम जनता सोचती नहीं है वहां ये लोग सोचते है ये लोग पाकिस्तान की कंपनी से चंदा लेने वाले शर्म आनी चाहिए

चुनाव से पहले विपक्ष को किसी भी तरह खत्म कर देने की मंशा ने तानाशाही के विचार से ही जन्म लिया है।

30 साल पुराने मामले मे कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिए गए है,पक्ष और  विपक्ष के दो मुख्यमंत्रियो सहित बड़े नेताओ को किसी न किसी बहाने से गिरफ्तार करके चुनाव से दूर किया जा रहा है।

आपने आलोचकों से रणभूमि में उतरकर लडिए उनका डटकर मुकाबला करिए उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला यही लोकतंत्र होता है

मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है

तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी सीबीआई
का दबाव बनाना ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है

इस देश की जनता एक बात अच्छे से समझ ले की विपक्ष जितना मजबूत होगा,लोकतंत्र भी उतना ही मजबूत होगा और अगर विपक्ष नही बचेगा तो लोकतंत्र भी नही बचेगा और लोकतंत्र नही बचेगा तो आप भी नही बचोगे।