Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


अल्मोड़ा आज एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने भारतीय स्टेट बैंक अल्मोड़ा के मुख्य प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर विगत दो माह से खराब रानीधारा एटीएम को ठीक करने की मांग की है। गौरतलब है कि कवीन्द्र पन्त समय समय पर विभिन्न माध्यमों से सामाजिक सरोकारों को उठाते रहे हैं। अल्मोड़ा शहर के अंतर्गत साईं बाबा मंदिर एडम्स स्कूल के पास रानीधारा रोड में स्थित एस बी आई का एटीएम विगत दो माह से अधिक समय से ख़राब है और इस स्थान के निकट काफी दूरी तक कोई भी अन्य एटीएम नहीं है जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने एस बी आई के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से उनके स्थानीय खाताधारकों व आम जनमानस को हो रही परेशानी का संज्ञान ग्रहण कर शीघ्रातिशीघ्र इस खराब एटीएम मशीन को सही करवाने अथवा इस खराब मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन स्थापित करवाने की मांग की है

You missed