जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : चेकिंग कर रहे सीपीयू पुलिस कर्मी ने एक कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की। कार सवार ने कार रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी और सीपीयू पुलिस कर्मी को कार से टक्कर मारकर चपेट में ले लिया। जिससे सीपीयू पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गया और घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। उसका पीछा भी किया गया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
एसटीएच स्थित कैंसर हॉस्पिटल चौराहे पर सीपीयू पुलिस के कर्मी चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच रामपुर रोड की ओर जा रही एक संदिग्ध कार दिखी। सीपीयू पुलिस कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसे कार की चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से सीपीयू पुलिस कर्मी का हाथ फट गया और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार समेत भाग खड़ा हुआ।
इसकी सूचना सीपीयू पुलिस कर्मियों ने स्थानीय चौकी व थाने को दी। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन तब तक कार चालक फरार हो गया। कार चालक टीपीनगर चौराहे से होते हुए ओपन यूनिवर्सिटी की ओर भागा। इसके बाद वो गलियों में घुसा और पुलिस की नजरों से ओझल हो गया।