Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

नैनीताल। जिले की भवाली कोतवाली क्षेत्र के तिरछाखेत रोड पर सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायल वाहन चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


 जानकारी के अनुसार श्यामखेत भवाली निवासी 50 वर्षीय दया किशन पांडे पुत्र प्रेम बल्लभ पांडे  देर रात घर लौट रहे थे। नैनीबैंड के पास गांव की सड़क में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को कार से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया। डॉ. जलीस अहमद ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया था।