जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, के निर्देशन में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार द्वारा 3 नशा तस्करों के विरुद्ध दिनांक 06.05.2025 को थाना भतरौजखान में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दिनांक 01.02.2025 को भतरौजखान पुलिस द्वारा 02अभियुक्तों जीवन आर्या उर्फ जग्गू व रोहित कुमार के कब्जे से वाहन संख्या- UK04-R-5051 स्विफ्ट डिजायर से कुल 42.515 KG अवैध गांजा बरामद कर थाना भतरौजखान में FIR NO-05/2025 धारा- 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया था।
गांजा बरामदगी में फरार अभियुक्त भूपेश कुमार को दिनांक 04.03.2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
तीनों तस्कर मिलकर थाना भतरौजखान क्षेत्र व अन्य जनपदों में एक गैंग बनाकर अवैध गांजे की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर आम जनता एवं युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल कर आर्थिक एवं मानसिक क्षति पहुंचा रहे है।
जीवन आर्या उर्फ जग्गू गैंग लीडर के रुप में कार्य कर रहा है। जीवन आर्या उर्फ जग्गू के विरुद्ध NDPS Act में 02 व गैंगस्टर एक्ट में 01 मुकदमा दर्ज है।
भूपेश आर्या के विरुद्ध NDPS Act में 02 व आबकारी में 01 मुकदमा दर्ज है।
रोहित कुमार के विरुद्ध NDPS Act में 01 मुकदमा दर्ज है।
दिनांक 06.05.2025 को तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भतरौजखान में FIR No-18/2025 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
तीनों तस्करों की सम्पत्ति जांच की जा रही है,नशे से अर्जित संपत्ति पाई जाने पर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
अभियुक्तों का विवरण-
1-जीवन आर्या उर्फ जग्गू उम्र- 23 वर्ष पुत्र गोपाल राम निवासी रतनपुर बैलपडाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल
2-भूपेश कुमार पुत्र आनन्द सिंह निवासी नई बस्ती लालडांग रामनगर जिला नैनीताल
3- रोहित कुमार उम्र- 26 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी हरीशंकर मंदिर के पास श्यामपुर थाना आई0टी0आई0 जिला ऊधमसिंहनगर