Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

नैनीताल विगत दिनों नैनीताल  जिले में प्राप्त सूचना   बगड़ से अचानक एक किशोरी के लापता होने से गांव और परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आशंका जताई की किशोरी को बाघ ने अपना निवाला न बना लिया हो। जिसके बाद किशोरी की तलाश आरम्भ की गई। परन्तु आज जो हुआ उसे देखकर और सुनकर लोगो के पाव के नीचे से जमीन खिसक गई। किशोरी नैनीताल के एक होटल में धर्मविशेष के युवक के साथ मिली तो हो हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग वहां एकत्र हो गये। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, हंगामे के आसार देख पुलिस दोनों को कोतवाली ले आयी, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

कल सूचना मिली थी  कि नैनीताल बगड़ गांव निवासी एक छात्रा अचानक लापता हो गई। ऐसे में लोगों ने आशंका जताई की को हिंसक वन्यजीव उठाकर ले गया है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहीं परिजनों ने ग्रामीणों ने छात्रा की खोजबीन की तो छात्रा के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला। ऐसे में फिर शक की सुई बाघ पर गई।

इसके बाद डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की एक टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोजबीन में जुट गई थी। किशोरी को कई जगह खोजा गया, लेकिन वन विभाग की टीम का सफलता नहीं मिली। तभी सूचना मिली कि एक किशोरी नैनीताल के होटल में धर्मविशेष के एक युवक के साथ कमरे में है। ऐसे में छात्रा के मिलने की सूचना ने माहौल को गर्मा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों से अलग -अलग पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच साल से दोस्त हैं। फिलहाल छात्रा के वन्यजीव के शिकार होने की घटना के बाद उसका होटल में मिलना चर्चा का विषय बना है।