Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट की शत प्रतिशत तामील करते हुए अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।


  थाना चोरगलिया में कमल चंद कफलटिया के विरुद्ध FIR- 27 /2025 धारा-115(2), 351(2), 351(3), 352 BNS पंजीकृत किया गया था। मामले में माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में आज दिनांक- 12/05/2025  को श्री राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वारंटी कमल चंद कफलटिया पुत्र स्व0 गोपाल दत्त, निवासी नैनवालपुर कामलुवागाजा मुखानी को उसके *घर पर दबिश देकर गिरफ्तार* किया गया मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस टीम-

अ0उ0नि0 विजय राणा
हे0का0जगदीश सिंह
का0 रूपा
का0 उत्तम सिंह