Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे के 70 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जॉइंट सर्विस विंग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी द्वारा 70 वर्ष पूर्व क्लेमेंट टाउन देहरादून से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे स्थानांतरित होने पर एक कार रैली का आज आयोजन किया जा रहा है।


रैली का आयोजन आज देहरादून से हुआ

जो क्लेमेंटटाउन से ग्वालियर, नासिक, मुंबई होते हुए पुणे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में 28 दिसम्बर को सम्पन्न होगी। जिसे आज राजभवन देहरादून से राज्यपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस कार रैली की अगुवाई चौसार अल्मोड़ा निवासी कर्नल शशि शेखर जोशी के पुत्र कर्नल दीपेश जोशी कर रहे हैं। जो वर्तमान में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला पुणे में कार्यरत है। कर्नल दीपेश जोशी के पुत्र भी भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत है। क्षेत्र वासियों ने कर्नल जोशी को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है।

बधाई देने वालो में शामिल लोग

बधाई प्रेषित करने वालो में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी निवर्तमान सभासद मनोज जोशी संजीव जोशी सुनील जोशी दयाल पांडे आशीष गुरुरानी मुकेश गुरुरानी दर्शन भोज नरेन्द्र लोहनी कमलेश पांडे सहित अनेक लोग शामिल रहें।

You missed