Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह डूबने वाला जहाज है और समझदार व्यक्ति डूबते हुए जहाज में नहीं रह सकता इसीलिए लोग कांग्रेस को छोड़ छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। अजय भट्ट ने कहा कि कई राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही उत्तराखंड में बद्रीनाथ की सिटिंग विधायक सहित कई ऐसे नाम के गिनाए जो अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं। अजय भट्ट ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जब कांग्रेस ने अपने लोगों को नहीं जाने दिया तब से ही कांग्रेस नेताओं का पार्टी से मोह भांग होने लगा है। और अब तक उत्तराखंड में ही हजारों लोग भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं।


आज़ भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी द्धारा बैठक की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के यस्सवी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी में एम बी इन्टर कालेज मैदान में आगमन पर बैठक सम्पन्न हुई जिसमें योगी जी आगमन पर रैली की योजना रचना बनाई गई तथा अलग-अलग कामों के निमित्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा प्रभारी बलवंत सिंह भोर्याल, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना,रैली संयोजक तरुण बंसल, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, आदि लोग मौजूद रहे।