जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
बागेश्वर। जिले के गरुड़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पिंगलो के बजवाड़ गांव में संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया है। बता दें कि राजस्व पुलिस को क्षेत्र में यह शव मिला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पटवारी राकेश कुमार आर्य ने बताया कि शनिवार को एक अधेड़ का शव क्षेत्र में देखा गया जिसकी सूचना राजस्व पुलिस की टीम को भी दी गई। पटवारी ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त की व बजवाड़ गांव निवासी कृष्ण दयाल उम्र 55 वर्ष का है। जो कि एक दुकान चलाता था, शरीर में कई गहरे घाव भी बताए जा रहे हैं और राजस्व पुलिस का कहना है कि प्रथम दृश्या यह हत्या की घटना लग रही है। मामले में मृतक के परिजनों ने कोई भी तहरीर नहीं दी है और तहरीर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी।