जनतानामा न्यूज अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
बासुलीसेरा, अल्मोड़ा नारी स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज बासुलीसेरा हॉस्पिटल में महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त की जांच करवाई। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ के साथ बैठक कर अस्पताल के उच्चीकरण से जुड़ी जमीन की रजिस्ट्री पर चर्चा की गई। अस्पताल भवन में बने कमरों का निरीक्षण भी किया गया तथा प्रभारी चिकित्सक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के मानकों की जानकारी ली गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गगास घाटी में 30 बेड का अस्पताल स्थापित करने की मांग उठाई। उनका कहना है कि चाहे यह अस्पताल बिंता, गगास मनेला या बासुलीसेरा में बने, क्षेत्र की जनता इसके लिए सरकार की आभारी होगी। विशेष रूप से बासुलीसेरा अस्पताल की स्थिति दो विधानसभा क्षेत्रों के मध्य होने के कारण जनसंख्या मानकों में उपयुक्त मानी जा रही है।
हालांकि आशंका जताई गई कि सरकार अपनी रिपोर्ट में जनसंख्या को आधार बनाकर इस प्रस्ताव को अस्वीकार भी कर सकती है, जैसा कि जालली अस्पताल में स्वास्थ्य सचिव की ओर से आपत्ति दर्ज की गई थी।
इस मुहिम में बिंता क्षेत्र से कैलाश भाई और पंकज भाई भी सक्रिय हैं। वक्ताओं ने उम्मीद जताई कि सत्ताधारी जनप्रतिनिधि भी इस जनहित के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से पहल करेंगे। कार्यक्रम में जयमल भाई भी मौजूद रहे।