Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड अल्मोड़ा 20 अगस्त आज यहां गांधी पार्क में एस एस बी गुरिल्लों ने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि 9 मई 2011को एस एस बी द्वारा गुरिल्लों के लिए भेजी गयी सिफारिशों पर शीघ्र कार्यवाही की जाय , वाईब्रेंट विलेज योजना में गुरिल्लों को भी शामिल किया जाय, सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजी गयी हिम प्रहरी योजना को शीघ्र स्वीकृति दी जाय। राज्य सरकार से मांग की गयी है कि 20दिसम्बर 2023को गुरिल्लों के समायोजन हेतु मुख्यमंत्री जी ने जिन अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए थे उनकी समीक्षा बैठक शीघ्र बुलाई जाय जिससे गुरिल्लों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही हो सके,कार्यवाही में हो रहे बिलंब से गुरिल्लों में भारी आक्रोश है वे पुनः उग्र आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं आज प्रदर्शन में केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी , जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, गोबिंद कांडपाल,प्रेम बल्लभ विजय जोशी , दिनेश लोहनी, रणजीत सिंह ,जुगल किशोर,मदन राम, हरराम, अर्जुन सिंह,विशन सिंह,पनी राम ,ध्यान सिंह, प्रकाश जोशी, देवनाथ गोस्वामी ,धन सिंह,भगवत भोज, ललित सनवाल, गिरीश जोशी हेमा विष्ट,दीपा शाह, कविता शाह,दीपा परगाई रेखा आर्या,भगवती देवी सरोजनी सहित भारी संख्या में गुरिल्ले उपस्थित रहे।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now