Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 9 अगस्त आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगरखान में पूर्णकालिक चिकित्साधिकारी नियुक्त करने तथा चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा शुरू करने के साथ साथ चिकित्सालय में भेजे गये स्वास्थ्य जांच के उपकरणों के उपयोग हेतु प्रशिक्षित टैक्नीशियन भेजने की मांग की है।पत्र में कहा गया है कि यहां नियुक्त चिकित्सक उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु लंबी छुट्टी पर हैं यहां दूसरे चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सक को चार्ज दिया गया है वे यहां आते नहीं हैं। स्थान नगरखान में राजकीय इंटर कालेज सहित अनेक सरकारी गैर सरकारी संस्थायें हैं इसलिए यहां एक पूर्णकालिक चिकित्सक की अत्यंत आवश्यकता है । पत्र में यहां पंचकर्म चिकित्सा पद्धति शुरू करने, चिकित्सालय में सरकार द्वारा भेजे गये विभिन्न स्वास्थ्य जांच उपकरणों के उपयोग हेतु प्रशिक्षित टैक्नीशियन भेजने की भी मांग की गयी है। पत्र में चिकित्सालय के स्टाफ के लिए बने आवासों की मरम्मत की मांग करते हुए कहा है कि यदि शीघ्र जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो धीरे-धीरे ये आवास खंडहर बन जायेंगे। पत्र में यह भी कहा गया है कि चिकित्सालय परिसर में बने हर्बल गार्डन में लगे पोंधे भी देख रेख के अभाव में सूख गये इसलिए पोंधो के पुनः रोपण तथा देखरेख हेतु प्रशिक्षित माली की नियुक्ति की मांग की गयी, चिकित्सा परिसर में साफ सफाई की भी कोई व्यवस्था यहां नहीं इस हेतु भी कर्मचारी की नियुक्ति की मांग की पत्र में की गयी है ।पत्र की प्रति जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा को भी भेजी गयी है पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी,सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।