जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा -21 फरवरी आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने बाड़ेछीना- बमन तिलाड़ी मोटर मार्ग को गैराड़ बैंड तक बिस्तार किये जाने की मांग मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की । पत्र में कहा गया है कि बाड़ेछीना-बमन तिलाड़ी मोटर मार्ग कुंज रतौड़ा तक बना है। गैराड़ बैंड से दिबदिया तक भी एक कच्ची सड़क का निर्माण किया गया है इन दो सड़कों को मिला देने से यह मोटर मार्ग बाड़ेछीना क्षेत्र को गैराड़ बैंड में अल्मोड़ा बागेश्वर मोटर मार्ग से जोड़ देगा।इन दो सड़कों के बीच की दूरी मात्र कुछ सौ मीटर ही है किन्तु लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्षों बाद भी इसे जोड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।इस मोटर मार्ग के बन जाने से धौलादेवी -भैसियाछाना विकास खंड की एक बड़े भूभाग में रहने वाली जनता को गैराड़ गोलज्यू मंदिर आने -जाने ,ताकुला, बागेश्वर जाने के लिए एक अत्यंत नजदीकी मोटर मार्ग उपलब्ध हो जायेगा इसलिए उक्त लिंक मार्ग के शीघ्र निर्माण के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये जाने की मांग पत्र में की गयी है पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी सदस्य सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला दौलत सिंह बगड्वाल के हस्ताक्षर हैं
