जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा 14 फरवरी आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को विकास योजनाओं में भागीदार बनाये जाने की मांग करते हुए उन्हें जिला योजना समिति,जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत में सदस्य नामित किए जाने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि जिन राज्य आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान से राज्य बना राज्य बनने के बाद उन्हें राज्य के विकास में योगदान का अधिकार सरकार ने अभी तक नहीं दिया है। राज्य आंदोलनकारियों के पत्रों पर सरकार और उसके अधिकारी कोई ध्यान नहीं देते जो राज्य आंदोलनकारियों का घोर अपमान है राज्य निर्माताओं के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है उनकी भावनाओं, विचारों, सुझावों से राज्य के विकास कार्यों को गति मिलेगी और उनमें गुणात्मक सुधार आयेगा इसलिए पत्र में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को विकास से जुड़ी संस्थाओं में राज्य सरकार की ओर से सदस्य नामित करने की मांग की गयी है पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी शिवराज बनौला दौलत सिंह बगड्वाल के हस्ताक्षर हैं।
