Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 1 मार्च आज यहां राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर पूर्व सरकार की घोषणा के अनुरूप ग्रीस्म काल में 6 माह राजधानी गैरसैंण ले जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि राज्य आंदोलनकारियों,जनमत, शहीदों के सपनों की राजधानी गैरसैंण बनाने के लिए राज्य में बारी बारी सत्ता में आई कांग्रेस और भाजपा सरकारें कभी राजधानी चयन आयोग बनाकर,कभी गैरसैंण में आवश्यक ढांचा सुविधाएं न होने की बात कर स्थाई राजधानी के मामले को लटकाती रही यहीं नहीं वहां आहुत सत्र भी कभी भारी बारिश,कभी ठंड का बहाना कर स्थगित करती रही लेकिन अब जब वहां विधानसभा सहित आवश्यक ढांचा बन चुका है तथा भाजपा की पूर्व सरकार गैरसैंण को ग्रीस्म कालीन राजधानी घोषित कर चुकी है तो आने गर्मी मैं 6माह के लिए गैरसैंण से राजधानी का कार्य संचालित हो पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला दौलत सिंह बगड्वाल के हस्ताक्षर हैं।