जनतानामा न्यूज़ उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा 17 मार्च विगत दिनों जहां राज्य आंदोलनकारियों ने 5मार्च को गांधी पार्क में दिये गये धरने में उठाये गये विभिन्न मुद्दों के ज्ञापन देहरादून सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में दिये वहीं आज धौलछीना तहसील को शीघ्र प्रारंभ करने तथा तहसील का मुख्यालय पेटशाल से मनिआगर के बीच बनाये जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजा। पत्र में कहा गया है कि धौलछीना तहसील बने कई वर्ष हो गये हैं किन्तु इसका संचालन अभी अल्मोड़ा तहसील से ही हो रहा है इसलिए तहसील का कामकाज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पेटशाल से मनिआगर बीच किसी उपयुक्त स्थान से किया जाय। पत्र में कहा गया है कि यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाये तो धौलछीना तहसील से जोड़े गये पटवारी क्षेत्र नाकोट,डालाकोट,पेटशाल,चिराला,पांडेतोली तोली मनिआगर को अल्मोड़ा तहसील से ही संबद्ध रखा जाय पत्र में ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला,दौलत सिंह बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।
