Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

गुरू बनकर लगाई MATH की क्लास, बच्चों में जगाया आत्मविश्वास


सी0ओ0 पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा वीरशिवा स्कूल में जाकर इण्टरमीडिएट के छात्र छात्राओं की करियर काउन्सलिंग की । इस दौरान सी0ओ0 महोदय द्वारा गुरू बनकर बच्चों की MATH की क्लास लेकर कई प्रश्नों के सरल तहीके से हल निकालकर बच्चों को अचम्भित कर दिया बच्चे काफी उत्साहित हो गये और क्लास में रुचि लेकर और अधिक सीखने की इच्छा जाहिर की इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था। महोदय ने छात्रों को विभिन्न पेशों की जानकारी दी, जिसमें पुलिस सेवा, सिविल सेवाएं, और अन्य सरकारी एवं निजी क्षेत्र के करियर विकल्प शामिल थे कार्यक्रम के दौरान, छात्रों को करियर की योजना बनाने, सही विषय चुनने, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स भी दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए, जिससे छात्रों को अपने करियर के बारे में स्पष्टता प्राप्त हुई। इस पहल ने छात्रों को अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।