Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा::हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर  क्वारब नामक स्थान पर सड़क की लगभग एक साल से अधिक समय से खस्ताहालत और इसके बंद पड़ने से हो रही परेशानियों को लेकर अब व्यापारी और स्थानीय‌ पंचायत‌ प्रतिनिधि मुखर हो गए हैं।


सोमवार को देवभूमि व्यापार मण्डल ने जनहित एवं व्यापारी हितों को देखते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्रीय परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया एवं क्वारब रोड के क्षतिग्रस्त होने से जनता एवं व्यापारियों को व्यापार में हो रहे नुकसान से भी अवगत कराया।

व्यापारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे और कहा कि लाईफ लाइन कही जाने वाली मुख्य सड़क अल्मोड़ा क्वारब लंबे समय‌ से क्षतिग्रस्त है। पर सरकार गंभीरता से इसकी सुध नहीं ले रही है।

व्यापारियों ने कहा कि राशन, सब्जी एवं कई घरेलू जरूरत का सामान ट्रकों में भरकर वाया रानीखेत होते हुए आ रहा है। ट्रकों की अधिक दूरी तय करने से जरूरत के सामान में कीमतें आसमान छू रही हैं जिसकी वजह से व्यापारियों एवं आम जनमानस की जेब में आर्थिक दबाव पड़ रहा है साथ ही व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा अल्मोड़ा से स्वास्थ्य उपचार कराने हेतु हल्द्वानी जाने वाले मरीजों के लिए हल्द्वानी पहुँचाना अपने आप में एवरेस्ट फतह करने के बराबर है। सड़क सुचारू नहीं होने से कई गम्भीर मरीजों को जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में कहा गया कि व्यापारियों एवं जनहित को देखते हुए क्वारब सड़क को व्यापारियों के सामान को लाने के लिए पूर्ण रूप से नहीं खोला गया तो मजबूरन व्यापारी हितों एवं जनहित को देखते हुए आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी।

इस मौके पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह रिक्खु, जिला उपाध्यक्ष मदन रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह लटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवान सिंह बिष्ट सहित दर्जनों व्यापारी इस दौरान उपस्थित‌ रहे