Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मंगलवार को विकास भवन सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद अजय टम्टा द्वारा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई और अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और जनहितैषी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
   आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने और लाभार्थियों को योजना का पूर्ण लाभ देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि एम्पेनल्ड अस्पतालों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो तथा जिले के अधिक से अधिक अस्पतालों को योजना से जोड़ा जाए। शिक्षा विभाग की समीक्षा में विद्यालयों की अवस्थिति सुधारने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने तथा बेहतर परिणाम देने वाले छात्रों को सम्मानित करने पर बल दिया गया। डीएम द्वारा खनन न्यास निधि से विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवकों की नियुक्ति के सकारात्मक परिणामों की जानकारी दी गई, जिसकी सांसद ने सराहना की। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करते हुए सांसद ने सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था और दुर्घटनास्थलों की पहचान कर सुधार के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
   बैठक में रानीखेत विधायक प्रमोद नैलवाल, महापौर अजय वर्मा, डीएम आलोक कुमार पांडेय, डीएफओ दीपक सिंह, सीडीओ दिवेश शासनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
13एएलएमपी03 दिशा की बैठक में मौजूद सांसद अजय टम्टा व अधिकारी।