Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, दिनांक 23 सितम्बर, 2025 जिला कौशल विकास समिति की बैठक आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 (2022-26) एवं मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार एवं आजीविका उपार्जन को सुदृढ़ बनाने के लिए समयानुकूल कौशल प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को न केवल मौजूदा कौशल में निपुण बनाया जाए, बल्कि उन्हें नए कौशल सीखने के लिए भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा की यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध हो ।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत अब तक 37 युवाओं को जापान में रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिनमें जनपद अल्मोड़ा के 6 युवा भी शामिल हैं।
इसके साथ ही बैठक में “स्किल कम्पटीशन” के आयोजन पर भी चर्चा हुई। यह प्रतियोगिता प्रत्येक दो वर्ष में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास, नवाचार और प्रतिस्पर्धा की संस्कृति को बढ़ावा देकर भारत को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाना है। भारत ने वर्ष 2011 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना शुरू किया था और वर्ष 2019 में वाटर सेक्टर में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया।
स्किल कम्पटीशन चार स्तरों  जनपद, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर — पर आयोजित की जाती है, जिसके लिए 6 प्रमुख सेक्टर जैसे निर्माण एवं भवन प्रौद्योगिकी , रचनात्मक कला एवं फैशन , सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आदि निर्धारित हैं। बैठक में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उनकी आवश्यकता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
बैठक के दौरान जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम , जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत , महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शुभम तोमर , जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रेनू भंडारी , जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।