Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

जनतानामा न्यूज़ कौसानी सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा दि. 03 दिसम्बर – 2013 रविवार को ग्राम पंचायत कौसानी में तोक मौलीधार में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ एस दास गुप्ता, डॉ रुचिका जोगी तथा डॉ. ज्योति रावत द्वारा 80 (अस्सी) ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें २२ ( वाइस) मोतिया बिन्द के मरीजो को निशुल्क आपरेशन हेतु अल्मोड़ा बुलाया गया। शिविर का संयोजन ग्राम के डॉ. महेन्द्र सिंह महरा द्वारा किया गया चिकित्सकों का व्यवहार ग्रामीणों के साथ स्नेहपूर्वक रहा। तथा सभी ग्रामीण ने चिकित्सको के कार्य की सराहना , समस्त लाभार्थियों ने चिकित्सको का धन्यवाद कर कहा कि क्षेत्रवाशी कहा कि हम अपेक्षा करते है कि भविष्य में भी आपके द्वारा इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जायेगे।