Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा – आगामी 22 सितम्बर को जननायक डॉ शमशेर सिंह बिष्ट की छठवीं पुण्य तिथि पर शमशेर स्मृति समारोह में समिति की ओर से एक संगोष्ठी आयोजन किया जायेगा , जिसमें हिमाचल प्रदेश से मांशी आशर पर्यावरणीय न्याय कार्यकर्ता। पहाड़ों में आपदा निर्माण और आगे की चुनौतियाँ बिषय पर अपना वक्तव्य देंगी , भारत सरकार द्वारा सीमान्त प्रदेशों में नये वन कानुनो पर विनोद पाण्ड़े अपना वक्तव्य देंगे , इस अवसर ,एड जगत रौतेला , जंगबहादुर थापा , पूरन चन्द्र तिवारी, अजय मित्र बिष्ट , अजय मेहता , कुणाल तिवारी , दीपू लोहनी आदि शामिल हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवती बिष्ट , तथा सन्चालन दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने किया , यह समारोह शमशेर स्मृति समारोह समिति की ओर से आयोजित किया जायेगा ।