Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के पर्वतीय जिलों में हालात सबसे अधिक गंभीर हैं, जहां तेज बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके अलावा, कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।


मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो कुछ में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

बारिश की संभावना को देखते हुए पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंहनगर, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में जिला प्रशासन ने 2 सितंबर (मंगलवार) को सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के लिए लागू रहेगा।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। वहीं, आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।