Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा नगर के त्रिपुरासुंदरी वार्ड के मुहल्ला बासभीडा  गोपालधारा में सिचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे नाले से आज भारी बरसात के कारण सड़क के नीचे  आसपास के भवनो मे पानी चला गया। इसकी सूचना मिलने पर कार्य की गंभीरता को देखते हुए पार्षद श्याम पाण्डे ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर नाली को खुलवाया। स्थल से ही सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर यथाशीघ्र नाले का कार्य पूरा करने के लिए कहा सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि मजदूरों की संख्या बढवाकर जल्द से जल्द नाले का कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा ।अधिशासी अभियंता जलसंस्थान ने भी आश्वासन दिया कि एक दो दिन मे पानी की पाईपों को नाले से हटवा दिया जायेगा ।इस मौके कर पार्षद श्याम पाण्डे के साथ मनोज सनवाल ,पिताम्बर दत्त परगाई , निगम के अमीन बसंत बल्लभ पाण्डे .कासिफ खान , रमेश चन्द्र भट्ट सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे ।