जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा नगर के पनिउड़ियार क्षेत्र के लोगो ने साई मंदिर कॉलोनी सहित इस पूरे इलाके में दशकों से पानी की निकासी न होने के कारण कभी भी इस क्षेत्र में बड़ी आपदा के ख़तरे को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला को इस विकराल हो चुकी इस समस्या के समाधान के लिए आमंत्रित किया,जहाँ मोहल्ले वासियों के साथ मौका मुआयना कर आज दिनांक 23/12/2024 को अत्यंत विकराल हो चुकी पनिउड़ियार में पानी की निकासी की समस्या को विनय किरौला के नेतृत्व में पनिउड़ियार से आये लोगो का प्रतिनिधितव मंडल अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता से मुलाकात कर इस पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की पुरजोर माँग की।विनय किरौला का कहना है कि मार्च 2023 में अल्मोड़ा नगर में ड्रैनेज सिस्टम बनने के लिए टेंडर लगा लगभग 2 साल बाद भी अल्मोड़ा नगर में ड्रेनेज नही पाई है,जो एक बड़ी नाकामयाबी है।सहायक अभियंता द्वारा प्रतिनिधि मंडल को अस्वासन दिया गया है कि जल्द व प्राथमिकता के साथ साई मंदिर कॉलोनी के नाले का निर्माण किया जाएगा।ज्ञापन देने वालो में विनय किरौला,एडवोकेट सुभांशु रौतेला,राघव पंत,दिनेश पंत,गिरीश नाथ गोश्वामी, मो0 दाऊद, अमित कनवाल,दिनेश पंत,मनीष बिष्ट,निर्मल बिष्ट आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
