Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड राहगीरों व वाहनों के निर्बाध आवागमन में नही हो रहा है कोई व्यवधानएसएसपी अल्मोड़ा के इस कदम की जनमानस से मिल रही है सराहनाएसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा विगत दिनों अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने के लिये नगर अल्मोड़ा का भ्रमण किया गया था,इस दौरान देखा कि शिखर तिराहे के पास एलआरसाह रोड पर किनारे खड़े दोपहिया वाहनों से आम जनमानस को पैदल चलने व वाहनों के आवागमन में समस्या हो रही है। एसएसपी महोदय द्वारा शहर कोतवाल और यातायात निरीक्षक को सड़क किनारे बेतरतीब लगे दोपहिया वाहनों को तत्काल हटाने के लिये निर्देशित किया था ।
एसएसपी महोदय के निर्देशों का असर दिखाई दे रहा है अब एलआरसाह रोड पर दोपहिया वाहन हटा दिये गये है और रोड पर जनमानस के पैदल चलने व वाहनों के निर्बाध आवागमन के पर्याप्त जगह मिल रही है।
एसएसपी महोदय के इस कदम की जनमानस द्वारा भी सोशल मीडिया व अन्य प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष माध्यमों से सराहा की जा रही है।
अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नो-पार्किंग जोन में लगने वाले वाहनों पर जेमर, चैन व चस्पा चालान आदि कार्यवाही कर हटाये जा रहे है।

You missed