जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 18 अक्टूबर, 2025 खण्ड विकास अधिकारी, मैसियाछाना ललित कुमार महावर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के दौरान नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 14.अक्टूबर, .2025 को विकास खण्ड सभागार में प्रमुख क्षेत्र पंचायत नीमा आर्या द्वारा किया गया। इस 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा (यथा ग्राम्य विकास विभाग, पंचायत विभाग, युवा कल्याण विभाग, समाज कल्याण, कृषि, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, स्वजल, पशुचिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रीप, एन०आर०एम०एम०, उद्यान एवं शिक्षा विभाग) द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जनकल्याणकारी एवं लाभप्रद योजनाओं तथा पंचायत विभाग द्वारा 73वें संविधान संसोधन की परिकल्पना को साकार करने एवं सतत विकास लक्ष्य आदि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उपलब्ध कराई गई।
आज प्रमुख क्षेत्र पंचायत, भैसियाछाना द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यकम का समापन किया गया तथा समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपेक्षा की गई कि वें प्रशिक्षण कार्यकम से प्राप्त जानकारी को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हुए जनमानस को लाभान्वित करेंगे।
