Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

बार-बार स्थान बदलकर पुलिस से छुप रहा था



एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा समस्त प्रभारियों को फरार मफरुरों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।         

मामला-

आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त सुभाष चन्द्र जो वर्ष 2006 से माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त होने के बाद से फरार चल रहा था, जिसे माननीय न्यायालय द्वाराहाट द्वारा दिनांक 21.07.2017 को भगौड़ा (मफरुर) घोषित किया गया था।

कार्यवाही
सीओ रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार ने नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 30.05.2025 की रात्रि फरार (मफरुर) अभियुक्त सुभाष चन्द्र को घंटाघर पिथौरागढ़ से नीचे मैन चौराहा पोस्ट ऑफिस को जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी कई बार पुलिस टीमें अभियुक्त के जनपद झज्जर हरियाणा भेजी जा चुकी थी, बार-बार स्थान बदलकर चकमा देकर छुप रहा था।पुलिस टीम के अथक प्रयासों से लगभग 19 वर्षों से फरार मफरुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

सुभाष चन्द्र पुत्र राम किशन घनिवासी बामनौली थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा,

द्वाराहाट पुलिस टीम-

1- अपर उपनिरीक्षक भगवान सिंह
2- कानि0 हेमन्त सिंह