Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा दिनांक- 16.12.2023 को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने थाना द्वाराहाट में सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी बात में अनबन होने के कारण घर से नाराज होकर कहीं चली गयी है, जिसकी ढूढ़खोज करने पर कुछ पता नही चल पा रहा है। जिस पर थाना द्वाराहाट में गुमशुदगी दर्ज की गयी। श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा गुमशुदगी का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट को गुमशुदा महिला की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला की संभावित स्थानों पर तलाश करते हुए सर्विलांस सेल की मदद से सुरागरसी-पतारसी कर गुमशुदा महिला को दिनांक- 21.12.2023 को उसके बहिन के घर रानीखेत क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया। दोनों पति- पत्नी की थाना द्वाराहाट में काउंसलिंग करने के उपरांत महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।


पुलिस टीम
1-अपर उ0नि0 विजयपाल
2-हे0कानि0 चन्द्र प्रकाश
3-म0कानि0 संगीता गोस्वामी
4- कानि0 बलवंत प्रसाद, साइबर सेल

You missed