जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी उत्तराखण्ड
केजरीवाल के बाद अब बारी कांग्रेस की है जहाँ बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है। यहाँ उत्तराखंड के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली में छापेमारी की है। बता दें कि ईडी की हरक सिंह रावत के
3 राज्यों में 16 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है
16 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन, वर्तमान में उत्तराखण्ड काँग्रेस के बड़े नेता और पूर्व में भाजपा सरकार में कैबनेट मंत्री रह चुके है हरक सिंह , उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत के 16 ठिकानों पर ED का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. दिल्ली, पंचकूला, चंडीगढ़ समेत उत्तराखंड के कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रही है.फिलहाल सुबह सुबह हुई इस बड़ी कार्यवाही पर पार्टी भी सकते में है क्योंकि विधान सभा का सत्र भी चल रहा है जहाँ इस मुद्दे पर भी गर्मागर्म माहौल बनने की संभावना है।