Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोडा उत्तराखण्ड

एक साल पूर्व से टीएंडएम कंपनी से ईएनटी सर्जन जिला अस्पताल में थे तैनात


अल्मोड़ा जिला अस्पताल में टीएंडएम कंपनी के माध्यम से तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उन पर मरीज को बाहर से दवा मंगाने और धमकाने का आरोप लगा था। मामले में अस्पताल प्रबंधन ने पूर्व में सर्जन की सेवा समाप्ति को लेकर पत्र भेजा था। इधर, कंपनी की ओर से अस्पताल प्रबंधन को सेवा समाप्ति का पत्र मिला है। एक साल पूर्व टीएंडएम कंपनी से ईएनटी सर्जन जिला अस्पताल में तैनात थे। बीते दिनों उन पर मरीज के तीमारदार ने आरोप लगाये कि चिकित्सक ने अपने लाभ के चलते उनसे बाहर से 12 हजार रुपये की दवा मंगाई गई। जबकि उन्होंने अस्पताल में अपना आयुष्मान कार्ड लगाया था। मामला तूल पकड़ने पर मरीज को जबरदस्ती डिस्चार्ज करने और कोरे कागज में हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया गया। निरीक्षण पर पहुंच स्वास्थ्य सचिव को मरीज के तीमारदार ने ईएनटी की शिकायत की थी। इस पर स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के सीएमएस से तत्काल मामले में की जांच करवाने को कहा था। जिसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर की सेवा समाप्ति को लेकर कंपनी को पत्र भेजा था। इधर, अस्पताल प्रबंधन को डॉक्टर की सेवा समाप्ति का पत्र मिला है। जिसमें उनकी 31 अक्तूबर को सेवा समाप्ति कर दी गई है।

कम्पनी की ओर से सेवा की गई समाप्त

अस्पताल में तैनात ईएनटी सर्जन डॉ अंकुर गुप्ता के खिलाफ शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके लिए संबंधित कंपनी को पत्र भेजा गया था। कंपनी की ओर से ईएनटी सर्जन की सेवा समाप्ति कर दी गई है।

ये था पूरा मामला

जिला अस्पताल अल्मोड़ा में चिकित्सक को हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ, सचिव के निरीक्षण के दौरान आयी शिकायतें https://jantanama.com/jantanama-com-194/