जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मानस पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस का आयोजन हुआ व बुद्ध पूर्णिया का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
क्रार्यक्रम का शुभारम्भ लता नेगी (अध्यापिका ) ने दीप प्रज्जवलित कर किया । विद्यालय के प्रबंधन कमल कुमार बिष्ट ने भगवान बुद्ध के जीवन में प्रेरणा लेने का आहवान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू बिष्ट न बनाया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का मकसद बच्चों मे रचनात्मकता , आत्म विश्वास , उन्हें मंच प्रदान करना है।
फ्रैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के नन्हे बच्चों ने प्रतिभाग किया । बच्चो ने अलग अलग परिधानों में प्रतिभाग किया जिसमें चंद्रयान, पॉलिथीन , ट्रेफिकलाइट, आम , भगवान राम , सिपाही, सेव वाटर , तितली, अंगूर ,
कविता , श्लोक रेसिटेशन ,
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
क्लास नर्सरी में प्रथम इशारा , द्वितीय रूहानी , सार्थक , तृतीय अंजली
क्लास एलकेजी प्रथम बेदाक्षी द्वितीय हर्षी , तृतीय निकुंज कर्नाटक
क्लास यूकेजी प्रथम नमन, द्वितीय देवांश , तृतीय सानवी सिंह
व सभी प्रतिभागियो में से बेहतरीन परफारमर वेदाशी पन्त घोषित की गयी अन्य प्रतिभागियों में वैशाली ., नित्या , ताऱ्या , दक्षित ‘ , नैना , चाँदनी , हार्दिक , आदविद , निजा , हर्षिता , सिरिश , दक्षिता अधिराज , श्रेयांश, . कुनाल , जयंत , धृति आदि ने प्रतिभाग किया। संचालन अवनि बिष्ट , प्रतीक बिष्ट, भूमि सती ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में जगदीश अधिकारी , ममता त्रिपाठी , दीक्षा कांडपाल , कविता त्रिपाठी शामिल थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं नीमा मेहता , नीमा , ललिता सिराड़ी, दीपिका , साक्षी ,
उमा देवी व वोलंटीर्स में अस्मिता ,
मयंक पिलख्वाल , मयंक गैड़ा , प्रियांशी पाण्डे , अनु कुमारी , माही बिरौड़िया ने अपना योगदान दिया।
