Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. वो जिले के गढ़ी किलोई सांपला हल्के के कई गांव का चुनावी दौरे पर आए थे. जब अरविंद शर्मा अपने काफिले के साथ रोहतक के गांव टिटौली में चुनाव प्रचार के लिए एक चौपाल में पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद किसानों ने पहले अरविंद शर्मा से पांच सवाल पूछे. किसानों ने अरविंद शर्मा से कहा कि 5 साल तक आप कहां थे? इस पर अरविंद शर्मा के समर्थकों ने उन्हें कांग्रेसी कह डाला. यह सुनकर किसान भड़क गए. दोनों में काफी देकर कहासुनी हुई और हंगामा खड़ा हो गया.


किसानों ने अरविंद शर्मा से एमएसपी गारंटी कानून की मांग, किसानों के खराब फसल का मुआवजा देने को लेकर सवाल किए. मगर बीच में बीजेपी नेताओं द्वारा विरोध करने वाले किसानों को कांग्रेसी और गुलाबी गैंग कहने आप किसान भड़क गए. किसानों और बीजेपी समर्थकों के बीच खूब बहस और हंगामा हुआ. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि किसानों ने उन पर लात थप्पड़ जड़ दिए उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई.

किसानों ने BJP उम्मीदवार से पूछे पांच सवाल

बता दें, अरविंद शर्मा को पहले भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है. इसलिए रोहतक पुलिस ने उन्हे कड़ी सुरक्षा दी हुई है. वहीं किसानों ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार और सांसद गांव पांच साल में अब वोट मांगने आए हैं. किसानों ने उनसे पांच सवाल पूछे लेकिन उन्होंने किसानों के सही जवाब नहीं दिए जब किसान सवाल कर रहे थे तो उनके समर्थकों ने खुद ही हंगामा कर दिया