जनतानामा न्यूज़ अल्मोडा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को लोक सभा चुनावो के मध्य जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह भोज एवम संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री परितोष जोशी ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नीतियों से प्रभावित होकर एवम भाजपा सरकार के कुटनीतियो से तंग आकर कई युवा लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की उपस्थित में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कई लोगो को सदस्यता ग्रहण करवाई, और इस अवसर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की कुटनीतियो से जनता अब तंग आ चुकी है भाजपा की कथनी व करनी में अन्तर है देश की जनता अब जबाब देने के तैयार बैठी है और इस बार कांग्रेस केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
