Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

फायर स्टेशन अल्मोड़ा ने न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक, शैल अल्मोड़ा और फायर स्टेशन रानीखेत ने नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरुक कर अग्निशमन उपकरणों के संचालन का दिया प्रशिक्षण


फायर स्टेशन अल्मोड़ा

      आज दिनांक 25.05.2024 को अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक, शैल अल्मोड़ा में फायर उपकरणों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा व्यवस्था में स्थापित अग्निशमन उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने हेतु  निर्देशित किया गया, साथ ही अग्निशमन अधिकारी द्वारा स्कूल में तैनात स्टाफ व छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया व फायर से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

फायर स्टेशन रानीखेत

            आज दिनांक 25 मई 2024 को  प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत वंश नारायण यादव  के नेतृत्व में फायर स्टेशन टीम द्वारा नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत के छात्र-छात्राओं-अध्यापकों को किसी अग्नि दुर्घटना होने पर किस प्रकार से प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग किया जाता है,उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। तत्पश्चात एस एन हॉस्पिटल रानीखेत के समस्त प्राथमिक अग्नि शमन उपकरणों को चेक किया, सभी हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं स्टाफ को उनके संचालन के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी


फायर स्टेशन रानीखेत टीम
1. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रानीखेत वंश नारायण यादव
2.फायर चालक – उत्तम सिंह
3. लिडिंग फायरमैन- संदीप सिंह
4. फायरमैन अनुज शर्मा