Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

नैनीताल जनपद के भवाली के देवी मंदिर के पास सोमवार की देर रात भीषण अग्निकांड से पांच दुकानों और उनके ऊपर बने मकान आग से जलकर राख हो गए एक दुकान में लगी आग ने चार और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और मुख्य बाजार आग की लपटों से धधक उठी.


प्रथम तल पर दुकानों में लगी आग आग लगने के काफी देर बाद तक यहां फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे मगर तब तक लाखों रुपयों नुकसान हो चुका था. घटना रात 8:30 बजे की बताई जा रही है जहां एक दुकान में आग लग गई तेज हवा चलने के चलते आग विकराल रूप धारण कर दिया और पांच दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

आग इतनी भयानक थी कि एक के बाद एक अगल-बगल की चार और दुकानें इसकी चपेट में आ गईं.फायर ब्रिगेड वाहनों के पहुंचने तक लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी और डिब्बों से पानी डालकर आग बुझाने में लगे रहे, लेकिन आग की लपटें तेज होने से काबू नहीं पाया जा सका. लोग लाचार होकर दुकान और घरों को जलता हुआ देखते रहे.फायर ब्रिगेड के वाहनों ने देर रात आग पर काबू पाया .आग ने नीरू बधानी, बब्बू अहमद, महेश कनौजिया, नासिर, लक्ष्मी नेगी और कमला चौधरी की दुकान व घर को तबाह कर दिया. प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.व्यापारियों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
मुख्य मार्ग के समीप लगी दुकानों की आग बहुत विकराल थी इस कारण सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया गया. आग बुझाने के लिए मौके पर भवानी एयरफोर्स नैनीताल के साथ-साथ हल्द्वानी से अग्निशमन की गाड़ियों को भेजा गया जहां आग पर काबू पाया गया. आग की भयावहता से हर कोई हैरान और चिंतित था